अल्मोड़ा: विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर पुलिस ने समस्त थानों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ की गोष्ठी, दी यह जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 18.12.2024  को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी का आयोजन

इस गोष्ठी के दौरान उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके मौलिक अधिकारों और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्प संख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा उनसे विचार- विमर्श कर समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल थाना पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया। सभी को आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने व राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखने की अपील की गयी।