अल्मोड़ा: नवरात्र के छठे दिन नगर के मंदिरों में माता कात्यायनी की पूजा कर भक्तों ने मांगी मन्नत

चैत्र नवरात्र के छठे दिन गुरुवार को अल्मोड़ा में मां दुर्गा के छठे रूप माता कात्यायनी की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि की कामना की। शहर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ और मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा।

सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का लगा रहा तांता:

नगर के नंदादेवी, मुरली मनोहर, उल्का देवी, जाखनदेवी मंदिर, देवी मंदिर खत्याड़ी, बानरदेवी, स्याईदेवी, कसारदेवी, वनदेवी, डोलीडाना मंदिर, देवी मंदिर दुगालखोला, रत्नेश्वर मंदिर आदि मंदिरों में माता के दर्शन को भारी संख्या में भीड़ रही। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। लोगों ने फूल माला, धूप-दीप, अगरबत्ती, नारियल, प्रसाद और चुनरी चढ़ा कर माता की आराधना कर आशीर्वाद मांगा।

मां के स्वरूप का ध्यान हमारे जीवन के अंधेरे, प्रतिशोध आदि सद्रुणों को प्रकाश की ओर ले जाता है – पंडित हरीश जोशी:

पंडित हरीश जोशी ने बताया कि मां के स्वरूप का ध्यान हमारे जीवन के अंधकारों, प्रतिशोध, लालच, क्रोध को शमन कर ज्ञान व तेज आदि सद्रुणों को प्रकाश की ओर ले जाता है।