आज दिनॉक 17.12.2021 को श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा के जनपद अल्मोड़ा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल स्थानान्तरण होने पर महोदय के सम्मान में समस्त थाना/शाखा प्रभारी/पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय स्टाफ की उपस्थित में भाव-भीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उ0नि0 दामोदर कापड़ी द्वारा किया गया।
सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा, रानीखेत के साथ साथ सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मगणों द्वारा कोरोना काल/विगत दिनों आये आपदा में कतर्व्यनिष्ठता से किये गये कार्यो की सराहना की।
इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मगणों द्वारा आदेश-निर्देशों का पालन कर टीम वर्क के साथ अच्छा कार्य करते हुए मादक पदार्थाे की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान, यातायात व्यवस्था, जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ UPWWA के अर्न्तगत पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा भी प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किये जाने एवं स्वरोजगार परक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार को अपनाने के सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।
श्री पंकज भट्ट महोदय द्वारा एस0एस0पी0 अल्मोड़ा के पद पर रहते हुए अल्मोड़ा को नशा मुक्त बनाने की पहल सराहनीय रही, महोदय द्वारा देश के भविष्य युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए जनपद स्तर पर जनजागरूकता अभियान के साथ-साथ नशे के तस्करों पर लगातार कार्यवाही की गयी।
इसके अतिरिक्त पारम्परिक लोक कला की अमूल्य धरोहर ऐपण कला को बढ़ावा देने के लिए पुलिस कार्यालय को ऐपण की नेमप्लेटों से सुज्जजित करने का सराहनीय कार्य किया गया, जिसकी आमजन द्वारा प्रशंसा की गयी।
आभार व्यक्त किया
जनपद के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बन्धुओं/ सभी सम्भ्रान्त नागरिकों, सीनियर सिटिजनों के साथ-साथ अल्मोड़ा की समस्त जनता द्वारा जनजागरूता अभियान को सफल बनाने एवं जनता के हित में पुलिस को किये गयेे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
भाव-भीनी विदाई देकर विदा किया
विदाई समारोह कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अधि0/कर्मगणों द्वारा महोदय को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाओं के साथ भाव-भीनी विदाई देकर विदा किया।
यह रहे उपस्थित
उक्त समारोह कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा श्री राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत श्री तपेश कुमार चन्द, पुलिस उपाधीक्षक संचार श्री राजीव कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री जीतेन्द्र पाठक, निरीक्षक कोतवाली श्री अरूण कुमार, निरीक्षक रानीखेत श्री राजेश यादव, निरीक्षक योगेश उपाध्याय वाचक, निरीक्षक संजय पाठक, निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक, निरीक्षक सुरेश चद्र, निरीक्षक श्री अजय लाल साह, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक नासिर हुसैन, समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी सहित पुलिस अधि0/कर्मगण उपस्थित रहे।