अल्मोड़ा: इस दिन होगा उपनल संविदा कर्मचारी संगठन का अधिवेशन, नई कार्यकारिणी का होगा गठन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संगठन का दिवार्षिक तृतीय अधिवेशन होने वाला है।

उपनल कर्मचारियों से प्रतिभाग करने की अपील

जानकारी के अनुसार यह अधिवेशन 30 मार्च को रोडवेज वर्कशॉप के पास स्थित निजी होटल में आयोजित होगा। इस संबंध में संगठन के जिला महामंत्री शेखर भट्ट ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा लंबित समस्याओं के जल्द निदान की मांग की जाएगी।