अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के तत्वाधान में फल वितरित किए गये।
बांटे फल
जिसमें दिनांक 05-12-2024 को वर्ल्ड वॉलिंटियर दिवस अल्मोड़ा के लेप्रोसी मिशन कर्बला में मनाया गया। जहां नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर द्वारा श्रम दान के साथ साथ वहां के लोगों को फल वितरित किए गए।
रहें उपस्थित
इस दौरान स्वयं सेवी संदीप सिंह नयाल, आरुषि बिष्ट, पिंकी आर्या, दीपक गिरी, अमित फर्त्याल आदि लोग उपस्थित रहें।