अल्मोड़ा: वन डे हाइक का आयोजन, 11 वर्ष से 73 वर्ष के नागरिकों ने किया प्रतिभाग, पहाड़ के रहन- सहन से हुए रूबरू

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर् क्लब के 2024 कैलेंडर वर्ष द्वारा जनवरी माह में वन डे हाइक का आयोजन कराया गया।

11 वर्ष से 73 वर्ष के नागरिकों ने लिया भाग

इस हाइक में 11 वर्ष से 73 वर्ष के नागरिकों ने भाग लिया। इसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं, वरिष्ठ महिला और पुरुषों, एस एस बी के ऑफ़िसर्स और जवान, के आर सी और सप्लाई डिपो के अफसर, आदि शामिल रहे। ट्रेक में RMOC के वरिष्ठ सदस्य श्याम लाल साह गंगोला, अनिल गोयल, जिया ख़ान ने भी भाग लिया और नौजवान पीढ़ी के लिया प्रेरणा श्रोत बने। ट्रेक की अगुवाई RMOC के सदस्यों ने की। क्लब की सदस्य शीतल ठाकुर ने ट्रेक को लीड किया।

37 लोग इस ग्रुप में हुए शामिल

गोल्फ ग्राउंड से शुरू कर के ट्रैकर्स डैल्मोटी के जंगल से होते हुए बातुलिया गाँव और वहाँ से सुंदरखाल गाँव होते हुए मज़हली में ट्रेक को पूरा किया। 37 लोगो के इस ग्रुप ने पहाड़ के रहन सहन को क़रीब से देखा, नदी और पहाड़ पार किया, घने जंगलों में ट्रेक किया। इस 16 किलोमीटर की ट्रैकिंग यात्रा के एंड में एक डिव्रिफिंग सेशन में सभी लोगो अपने अनुभवों को साझा किया और यह भी बताया कि उन्होंने किस प्रकार ट्रैकिंग के दौरान आयी प्राकृतिक बाधाओं पर विजय पयी। की किस प्रकार उन्होंने इस 16 किलोमीटर ट्रेक को अपनी शारीरिक क्षमताओं को चुनौती देने हुए पूरा किया। पूर्व एस बी ई चंद्र शेखर जैन और उनकी पत्नी वीना जैन को सीनियरमोस्ट पार्टिसिपेंट के रूप में सम्मानित किया गया।

सम्मान वितरण किया

आरएमओसी के अध्यक्ष सुमित गोयल ने बताया कि मार्च महीने में क्लब रॉक क्लाइम्बिंग कोर्स का आयोजन करेगा, जिसके 8 से 80 वर्ष के लोग भाग ले सकते हैं। उपाध्यक्ष विवेक पांडेय और सचिव अनुज साह ने ट्रेक के पश्चात अनुभव साझा किए। इसके बाद सम्मान वितरण किया गया।