अल्मोड़ा: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से आयोजित किया गया एक दिवसीय लाइसेंस एवं पंजीकरण शिविर

अल्मोड़ा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से एक दिवसीय पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 17 व्यापारियों ने लाइसेंस और 41 ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया।

जिले में दो शिविर आयोजित किए जाएंगे:

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड और भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली के बीच हुए एमओयू के तहत जिले में दो शिविर आयोजित किए जाने है।

17 व्यापारियों ने लाइसेंस और 41 ने पंजीकरण को किया आवेदन:

जिसमें पहला शिविर सोमवार को खाद्य विभाग के ऑफिस में आयोजित किया गया। इस शिविर में 17 व्यापारियों ने लाइसेंस और 41 ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया।