अल्मोड़ा: जिले में एक स्टेट हाइवे व तीन ग्रामीण सड़कें बंद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव जारी है।  जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश परेशानी बढ़ा रहीं हैं। उमस भरी गर्मी से भी लोग परेशान है।

सड़क बंद होने से लोग परेशान

वहीं मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों बारिश के बाद पुल बहने से खैरना-रामनगर स्टेट हाईवे कई दिनों से बंद है। अब जिले में तीन ग्रामीण सड़कों पर भी मलबे से आवाजाही बंद है। जानकारी के अनुसार बारिश के बाद अल्मोड़ा जिले का खैरना-रानीखेत- रामनगर स्टेट हाइवे मोहान पर पुल बहने से बंद है। वहीं मलबा और बोल्डर गिरने से ध्याड़ी-भनोली, तलैड़ बैंड- बिरखोला, अल्मोड़ा-पनार-कोटयूली सड़क बंद है। इससे 15 से अधिक गांवों का संपर्क कटा है। जिससे लोगों को पैदल सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

जल्द खुलेंगी सड़कें

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है। जल्द बंद सड़कों को खोला जाएगा।