अल्मोड़ा: युद्ध के बीच यूक्रेन से लौटी लिपिका की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई अधर में छोड़कर अल्मोड़ा लौटी लिपिका चौहान की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने से वह उनके परिजन बेहद खुश है। बताया कि यूक्रेन में इन हालातों में भी शिक्षक उन्हें नियमित रूप से ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं।

यूक्रेन के डेनिप्रो में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है लिपिका:

यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अपने गृह जनपद अल्मोड़ा लौटी लिपिका की पढ़ाई अधर में लटक गई थी। नगर के ब्राइट इन कॉर्नर निवासी मदन सिंह चौहान की बेटी लिपिका यूक्रेन के डेनिप्रो स्टेट मेडिकल यूनविर्सिटी में एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उनकी फाइनल परीक्षा जून में होनी थी। लेकिन युद्ध के हालात ने सब कुछ अधर में डाल दिया है। अब 14 मार्च से मेडिकल कॉलेज की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई है।

पिछले एक सप्ताह से शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई:

उन्होंने बताया कि यूक्रेन के मेडिकल शिक्षक पढ़ाई को लेकर सदैव गंभीर रहते हैं। संकट के समय भी वर्ग संचालन करते रहे। युद्ध से पहले मेडिकल कालेजों में नियमित वर्ग संचालन चलते थे। वैसे ही अब ऑनलाइन वर्ग संचालन चल रहा है। लेकिन उन्हें आगामी जून में होने वाली परीक्षा की चिंता है।

प्रतिदिन एक लेक्चर व दो प्रेक्टिकल क्लास:

लिपिका ने बताया कि प्रतिदिन तीन क्लास होते हैं। एक दिन में एक लेक्चर और दो ऑनलाइन प्रेक्टिकल क्लास चल रही हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन क्लास से परेशानी नहीं है। कोविड काल में आनलाइन पढ़ाई होती थी। बताया कि एक लैक्चर दो घंटे का होता है, लेकिन ऑनलाइन प्रेक्टिकल की पढ़ाई से थोड़ा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी विषम स्थिति में यूक्रेन के शिक्षक छात्रों के करिअर को लेकर चिंतित हैं। ऑनलाइन पढ़ाई से उनकी चिंता थोड़ा कम हुई है।