अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल गुरूवार को खेल विभाग अल्मोड़ा की ओर से ओपन पुरूष और महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ।
क्रॉस कंट्री दौड़ का किया शुभारंभ
जिसमें अल्मोड़ा के मालरोड स्थित चौघानपाटा से आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी और रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमैन मनोज सनवाल ने संयुक्त रूप से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ का आयोजन चौघानपाटा से पुलिस लाइन व वापस पुलिस लाइन से चौघानपाटा तक हुआ। पुरूष वर्ग में हीरा लाल और महिला वर्ग में राधा भट्ट ने बाजी मारी।
दौड़ का आयोजन
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को खेल विभाग अल्मोड़ा की ओर से ओपन पुरूष और महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष वर्ग में हीरा लाल और महिला वर्ग में राधा भट्ट ने बाजी मारी। वही दस अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।