अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में जिला टेनिस एसोसिएशन की ओर से ओपन टेनिस कुमाऊं कप प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता का समापन
जिसका समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में फाइनल में रुद्रपुर हिमालयंस की टीम ने रानीखेत गुलदार को 3-0 से हराया और ओपन टेनिस कुमाऊं कप प्रतियोगिता जीती। दूसरे मुकाबले में रानीखेत की ओर से अरविंद साह व गौरव पांडे ने रुद्रपुर के डॉ रितेश कुमार व अशीम बेग के बीच मुकाबला हुआ। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कर्नल राजेंद्र मेहता और डीएस रावत की जोड़ी ने हेम पांडे एवं अजय एल्हांस को 6-3 से हराया।