अल्मोड़ा: ऑपरेशन मुक्ति टीम की मुहिम, 4 बच्चों का कराया स्कूल में दाखिला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में ऑपरेशन मुक्ति टीम की खास मुहिम जारी है। जिसमे टीम द्वारा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

अभिभावकों को किया प्रेरित

इसी क्रम में प्रभारी AHTU जानकी भंडारी के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा जिन बच्चों के परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने और अज्ञानता के कारणवश वह अपने बच्चों के भविष्य के बारे में निर्णय नही ले पाते है,ऐसे बच्चों का चिन्हीकरण कर उनके माता-पिता की काउंसलिंग कर भली भांति समझाया गया तथा बच्चों को स्कूल में भेजने  के लिये प्रेरित किया।

स्कूल में कराया दाखिला

जिसमे शनिवार को”ऑपरेशन मुक्ति ” भिक्षा नहीं शिक्षा दे” अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा चिन्हित किए गए बच्चों में से 4 बच्चों ( तीन बालक एवं एक बालिका )का राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा अल्मोड़ा में दाखिला कराया गया।