अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में प्रभारी AHTU निरीक्षक जानकी भंडारी के नेतृत्व में जनपद स्तर पर ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं शिक्षा दे” अभियान में जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा सत्यापन/चिन्हिकरण की कार्यवाही की जा रही हैं।
सत्यापन अभियान
इसी क्रम में दिनांक 11.04.2025 को ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा नगर भ्रमण कर ऑपरेशन मुक्ति के संदर्भ में आम जनता को जागरूक किया गया तथा स्कूल में दाखिला किए गए बच्चों के विद्यालय जाकर भौतिक सत्यापन किया गया।