अल्मोड़ा: “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने गुमशुदा 8 वर्षीय बच्ची को अपने परिजनों से मिलाया, लौटाई मुस्कान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में ऑपरेशन स्माइल टीम  गुमशुदाओं को उनके परिजनों से मिलाने के लिये लगातार प्रयासरत है।

उदास चेहरे पर लौटाई मुस्कान

इसी क्रम में एक माह पूर्व सीडब्लूसी चंपावत द्वारा एक 8 वर्षीय बालिका के परिजन नही मिलने पर उसको शिशु सदन बख अल्मोड़ा में दाखिल किया गया था। अल्मोड़ा पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा बच्ची को उसके परिजनों से मिलाने के लिये जानकारी जुटाना प्रारंम्भ किया, बच्ची को विश्वास में लेकर उसके घर के बारे में पूछा गया तो बच्ची ने अपना घर कासगंज सोरो सावर गेट बताया, जिस पर ऑपरेशन स्माइल टीम प्रभारी द्वारा थाना सोरों में सम्पर्क कर बच्ची की फोटो भेजकर तस्दीक कराया तो बच्ची के परिजनों ने फोटो को पहचान लिया। दिनांक 25/10/2024 को बच्ची की मां और परिजन अल्मोड़ा आये,बच्ची ने उनकों पहचान लिया,तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही कर बच्ची को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया।