अल्मोड़ा: IYM2023 कार्यक्रम का आयोजन, बताया यह उद्देश्य

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 05/12/2023 को एस.एस.जे. कैंपस अल्मोड़ा में अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (IYM2023)  के तहत 24 यूके बालिका वाहिनी की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (ले.)डॉ ममता पंत के निर्देशन में IYM2023 कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।

कहीं यह बात

इसमें अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कहा गया है कि “भारत दुनिया भर में IYM2023 समारोह का नेतृत्व करेगा और मोटे अनाज की खेती और खपत को बढ़ावा देने के लिए अभियान आयोजित करेगा।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को ‘मोटे अनाजों के लिए वैश्विक हब’ के रूप में स्थापित करने को कहा है।

बताया उद्देश्य

इसका उद्देश्य लोगों में खाद्य सुरक्षा और पोषण में पोषक अनाज/बाजरा/मोटे अनाज के योगदान के बारे में जागरूकता का प्रसार करना है। पोषक अनाज के टिकाऊ उत्पादन और गुणवत्ता में सुधार के लिये हितधारकों को प्रेरित करना है।

प्रतियोगिता का आयोजन

इस कार्यक्रम के तहत एस एस जे परिसर अल्मोड़ा में वाद-विवाद प्रतियोगिता , चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया  व बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें तनुजा आर्या, बबीता पांडे,रितिका व हर्षिता बोरा ने  वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। हर्षिता बोरा ,कविता पांडे, रूचि बिष्ट ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह लोग रहें उपस्थित

इस कार्यक्रम में डॉ प्रतिमा उपाध्याय व डॉ गीता खोलिया मैम द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गयी। इस अवसर पर अंडर ऑफिसर प्रीति पांडे , सीनियर सार्जेंट किरन चौहान, सार्जेंट माला गुप्ता,  सार्जेंट गुंजन जीना एवं अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।