अल्मोड़ा: प्रवेशोत्सव का आयोजन, नवप्रवेशित बच्चों का स्वागत व बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। शासन/शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में विकास खंड ताकुला में आज नामांकन अभिवृद्धि के लिए सभी प्रारम्भिक और माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया।

रहें उपस्थित

जिसमें विकासखंड ताकुला का मुख्य प्रवेशोत्सव कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सोमेश्वर में आयोजित किया गया। जिसमें एनसीईआरटी के प्रवक्ता एसएस नेगी, हमेंद्र जोशी खंड शिक्षा अधिकारी, डां०भुवन पांडे प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा, भुवन सिंह सिराड़ी बी आर सी ताकुला, गोपाल भाकुनी प्रशासनिक अधिकारी, विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम तथा विद्यालय सेवित क्षेत्र के सभी अभिभावक नागरिक, शिक्षिका तथा विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट  प्रदर्शन करने वाली सभी छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

इस अवसर पर नवप्रवेशित बच्चों का स्वागत किया गया तथा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने राजकीय विद्यालयों में क्रियान्वित सभी छात्र हित की योजनाओं का विस्तार से  उल्लेख कर इन विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन कराने का आग्रह किया,समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री हेमेंद्र जोशी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट कर अभिन्नदन किया। समारोह का संचालन रेखा बिष्ट ने किया।