अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जंगलों में आग का तांडव बढ़ता जा रहा है। जो बड़ा चिंता का विषय है। वहीं बीते कल गुरूवार को अल्मोड़ा के बिनसर वन्य अभ्यारण क्षेत्र में जंगल की आग की चपेट में आने से वन विभाग के चार कर्मचारियों को मौत हो गई। वहीं 04 लोग गंभीर रूप से झुलस गये।
सीएम ने जताया दुख
जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के स्वजन को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही झुलसे चार अन्य वनकर्मियों को तत्काल एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी बेस अस्पताल में भेजे जाने के निर्देश दिए है।
15 दिन के अंदर घटना की जांच के दिए आदेश
वहीं वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रमुख मुख्य वन संरक्षक डाॅ. धनंजय मोहन को 15 दिन के अंदर घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जिसमें उन्होंने जांच में आग लगने के कारण, घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका और फायरवाचर के बीमा के संबंध में पूरी जानकारी शामिल करने के निर्देश दिए है।