अल्मोड़ा: पानी के लिए मची हाहाकार, बारिश के बाद भी पेयजल संकट बरकरार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम में बदलाव होने के बाद थोड़ी बहुत लोगों को राहत मिली। वहीं कुछ क्षेत्रों में पेयजल संकट अब भी बना हुआ है।

पानी का संकट

मिली जानकारी के अनुसार जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब दो माह से लगातार पेयजल संकट बना हुआ है। कई विकासखंडों में पेयजल योजनाएं ठप है। जिससे लोगों को कोसो दूर जाकर पानी भरने को‌ मजबूर होना पड़ रहा है। रविवार को भी जल संस्थान ने जल संकट ग्रस्त ज्योली क्षेत्र में चार टैंकर पानी बांटा। इसके अलावा डीनापानी, लोधिया, लमगड़ा, शीतलाखेत, जैंती, तोली, बल्टा, कालीमठ, गुरूडाबाज समेत कई ग्रामीण स्थानों में टैंकरों के माध्यम से पानी का वितरण किया गया।