अल्मोड़ा: गांवों में पानी के लिए हाहाकार, बड़ी संख्या में आबादी प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी का संकट बना हुआ है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

भीषण गर्मी में पेयजल संकट

मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जिले के कई विकासखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते तीन माह से पानी का विकराल संकट बना हुआ है। जिसमें
बुधवार को जल संस्थान ने ऐरोली, रैचना, लमगड़ा, बरतोली, तोली, चनौली, डुंगरी, झांकरसैम, डीनापानी, गुरना, नाकोट, दिलकोट, हवालबाग, ताकुला आश्रम, चनौली, धनेली, सल्ला बैंड, कसारदेवी आदि जल संकट इलाकों में पानी का बांटा।