अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गांवो में पानी की किल्लत बनी हुई है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पानी की किल्लत
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की छुट्टी के दिन भी लोगों को पानी की दिक्कत झेलनी पड़ी। जिसमें वृद्ध जागेश्वर, मनियागर, रैचना, मेरगांव, भांगादेवली, डीनापानी, मनान, कठपुड़िया, पनुवानौला, उड़लगांव, भटखोला, अयारपानी, छड़ौजा, कनरा, कालीमठ, बीना, चनौली, खौड़ी, तोली आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप रही। सूचना के बाद जल संस्थान ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर, डंपर और पिकअप से पानी बांटा।