अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर के पनिउडियार मोहल्ले में बीते दिन कार्यदायी संस्था जल निगम के ठेकेदार के द्वारा बिना नगर पालिका की अनुमति के नगर पालिका के मार्ग को खोद दिया गय। जिससे आने जाने वालों के लिए खतरा पैदा हो गया।
जताया रोष
इसकी सूचना पर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू और व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुशील साह महामंत्री भैरव गोस्वामी मौके पर पहुंचे और रोष जाहिर किया। उनका कहना था कि संबंधित ठेकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से नगर की सड़कों को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि ठेकेदार को सीवर का कार्य प्रारंभ करने से पहले नगर पालिका की अनुमति लेनी चाहिए थी। साथ ही लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग के दोनों ओर मार्ग के दोनों हिस्सों में प्रतीक चिन्ह लगने चाहिए थे।परंतु ठेकेदार के द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह लोगों की जान के साथ सीधा खिलवाड़ है जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मार्ग के खुर्द बुर्द होने के कारण यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी जल निगम और संबंधित ठेकेदार की होगी।
रानीधारा रोड का सीवर का कार्य पूरा करना हो प्राथमिकता
इसके साथ ही निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि रानीधारा रोड का सीवर का कार्य अधूरा पड़ा है उसको पूर्ण करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए थी। उसके बाद दूसरी जगह काम करना चाहिए था, लेकिन विभाग द्वारा सब जगह आधा अधूरा काम छोड़कर नई जगह काम शुरू कर दिया जा रहा है। जाखन देवी से शिखर की ओर मुख्य सड़क में जो सीवर लाइन पड़ रही है। उसमें कार्यादायी संस्था अथवा संबंधित ठेकेदार के द्वारा पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, जिससे सड़क के दोनों ओर रहने वाले दुकानदार और लोग परेशान हैं। धूल लगातार उनके घरों में घुस रही है, जिससे व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। लेकिन ठेकेदार आंखें मूंदे बैठा है।
शीघ्र करें कार्यवाही
उन्होंने कहा कि तुरंत यहां पर अव्यवस्थाओं को ठीक किया जाए निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने इस विषय में अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी से भी वार्ता की और उनके संज्ञान में भी यह सब बातें दी गई और उनसे कहा है कि आप तत्काल से इसमें कार्यवाही करें।