June 26, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पहल प्रीमियर लीग का समापन, फाइनल में साम्राज्य इलेवन को हराकर कसार वॉरियर्स ने जीती ट्राॅफी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पहल प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसका समापन हो गया है।

कसार वॉरियर्स ने साम्राज्य की टीम को हराकर जीता फाइनल

आज रविवार को प्रतियोगिता के तहत फाइनल मुकाबला खेला गया। तलाड़ खेल मैदान में प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साम्राज्य की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 146 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी कसार वॉरियर्स की टीम ने अपने पांच विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। विजेता और उपविजेता को अतिथियों ने ट्राफी और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।

रहें मौजूद

इस मौके पर आयोजक मंडल के ललित कनवाल, देवेंद्र कनवाल, उज्जवल जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, दीवान गौनी, मनोज सिंह पवार, रक्षित रावत, कमल डसीला, विनोद कनवाल, संतोष जोशी, अर्जुन बिष्ट, चंदन कनवाल, राघव कनवाल, मदन बिष्ट समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।