अल्मोड़ा: युवा शटलर चिराग सेन और ध्रुव रावत की जोड़ी ने किया कमाल, जीता दोहरा खिताब

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। इंडिया  क्लब यूएई ओपन इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में युवा शटलर चिराग सेन और ध्रुव रावत की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

जिसमें दोनों ने टूर्नामेंट का दोहरा खिताब जीता है। उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि यूनाइटेड अरब अमीरात में गत दो मई से दो जून तक आयोजित टूर्नामेंट में चिराग ने शानदार प्रदर्शन करते पुरुष युगल में चिराग और ध्रुव रावत की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मैच में यूएई के नैफल लिगो सौफीक और विल्डान शौलीह की जोड़ी को 17-21, 21-15, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में दोनों की जोड़ी ने यूएई की जोड़ी को परास्त कर स्वर्ण पदक जीता। दोनों की इस उपलब्धि पर गृह क्षेत्र में खुशी की लहर है।

जताई खुशी, दी बधाई

जिस पर उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, राम अवतार, डीके सेन, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, रघुनाथ सिंह चौहान, निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बग्याल, डॉ. संतोष बिष्ट आदि ने खुशी जताई है।