अल्मोड़ा: विशालकाय किंग कोबरा मिलने से क्षेत्र में दहशत, सर्प विशेषज्ञ ने पकड़ा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मौलेखाल के विकासखंड के बासुआ गांव में एक बहुत विशालकाय कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

मिली जानकारी के अनुसार सल्ट के बासुआ गांव में 11 फुट लंबे किंग कोबरा को सर्प विशेषज्ञ ने पकड़ लिया है। बताया गया है कि बीते कई दिनों से बासुआ गांव की गोशालाओं और घरों में किंग कोबरा नजर आने से लोगों में दहशत बनीं हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ संजीव परोड़िया पंहुचे और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा और वन विभाग की निगरानी में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।