अल्मोड़ा: राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में अभिभावक शिक्षक परिषद का हुआ गठन, अभिभावक शिक्षक परिषद की अध्यक्ष बनीं शोभा देवी

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में अभिभावक शिक्षक परिषद की आम बैठक हुई। बैठक में महाविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन व सर्वांगीण विकास पर चर्चा समेत अभिभावक शिक्षक परिषद का गठन हुआ। जिसमें शोभा देवी अध्यक्ष और डॉ. प्रकाश चंद्र जांगी को सचिव चुना गया।

महाविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन व सर्वांगीण विकास पर चर्चा हुई

महाविद्यालय सभागार में आयोजित बैठक में प्राचार्य प्रो. लल्लन प्रसाद वर्मा ने अभिभावक शिक्षक परिषद गठन, कार्यकारिणी के कर्तव्य व महाविद्यालय में संचालित विविध शिक्षणेत्तर गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इसके अभिभावक शिक्षक परिषद का गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष, सचिव पद के साथ उपाध्यक्ष पद पर गंगा देवी, उपमंत्री में भुवन सिंह, कोषाध्यक्ष में राजेंद्र सिंह बिष्ट और कार्यकारिणी संरक्षक में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एलपी वर्मा को चुना गया।

मौजूद रहे

इस मौके पर सरपंच नारायण सिंह बिष्ट, गणेश पाठक, नरेंद्र सिंह बिष्ट, रमेश सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, पूरन जोशी, प्रकाश सिंह, हरीश जोशी, पंकज पाठक, दिनेश पाठक, प्रो. अनुपम तिवारी, डॉ. मंजरी जोशी, डॉ. सीमा प्रिया, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. खीमराज जोशी, हेमंत मनराल, विनोद रतन आदि मौजूद रहे।