अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। करबला धारानौला रोड किनारे लम्बे समय से खड़े वाहनों पर कार्यवाही व वन-वे यातायात व्यवस्था के समय में आंशिक परिवर्तन-
- करबला से धारानौला सिकुड़ा बैंड तक रोड के किनारे लम्बे समय से खड़े वाहनों को हटाने का नोटिस जारी किया जायेगा,यदि फिर भी वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहनों को हटाया नही जाता है तो पुलिस द्वारा वाहनों को क्रेन से हटाकर पुलिस लाईन डंपिग जोन में डालकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
- पर्यटन सीजन के दृष्टिगत शहर मे निर्बाध और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिये वन-वे यातायात व्यवस्था के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जो दिनांक 18/05/2024 से लागू होगी।
A. माल रोड अल्मोड़ा पर प्रातः 08.00 बजे से सायं 08.00 बजे तक वन-वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी ।उक्त अवधि में समस्त चौपहिया वाहन समस्त चारपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहा की तरफ प्रवेश नही करेंगे।
B. एल0आर0साह रोड पर शिखर से एन0टी0डी0 की तरफ समस्त चारपहिया वाहन प्रवेश नही करेंगे, पूर्व की भाँति वन-वे व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे से सायं 09.00 बजे तक लागू रहेगी।
C. लिंक रोड/टैक्सी स्टैण्ड तिराहे से चौघानपाटा करबला की तरफ समस्त चारपहिया वाहन प्रवेश नही करेंगे,वन-वे व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे से सायं 08.00 बजे तक लागू रहेगी ।
D. रविवार को माल रोड पर वन-वे व्यवस्था नही रहेगी ।