अल्मोड़ा: प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए पार्टी लगातार संघर्षरत: पीसी तिवारी

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में राज्य में भूमाफिया के कब्जे की जमीनें सरकार के पक्ष में जब्त किये जाने की मांग उठाई गई। बैठक में पार्टी का विस्तार करते हुए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया गया।

प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है

    उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार भूमाफिया को सरकारी संरक्षण मिल रहा है, जिससे उत्तराखंड के लोगों के पास अपनी जमीनें तक नहीं बची हैं। कहा कि राज्य की अस्मिता, जल, जंगल, जमीन आदि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है।

पार्टी का विस्तार कर नौ सदस्यीय समिति का गठन:

उन्होंने कहा कि भूमाफिया के कब्जे की जमीन सरकार के पक्ष में जब्त होनी चाहिए। इधर बैठक में पार्टी विस्तार के लिए नौ सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।

बैठक में उपस्थित थे

यहां बैठक में गिरधारी कांडपाल, नीता टम्टा, पुष्पा देवी, कमला देवी, राजेंद्र राणा, पदम सिंह, हरीश, राजेंद्र सिंह, हेमा, प्रमोद कुमार, हेमा पांडे, नारायण राम, हीरा देवी, आनंद सिंह, हयात सिंह, राहुल चंद्र, दीवान राम, दीक्षा,भारती पांडे आदि मौजूद रहे।