अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के लोगों के लिए जरूरी खबर है। अल्मोड़ा के पंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में ऑडियोमेट्री टेस्ट की सुविधा पुनः शुरू होने वाली है।
मरीजों को मिलेगी राहत
जिला अस्पताल में ऑडियोलॉजिस्ट ऋतुराज ने कार्यभार संभाल लिया है, जिससे अब मरीजों को अपनी सुनने की क्षमता की जांच के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा। इस सुविधा के शुरू होने से न केवल अल्मोड़ा जिले के मरीजों को बल्कि सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। इससे पहले, श्रवण संबंधी समस्याओं के निदान और जांच के लिए मरीजों को हल्द्वानी या अन्य मैदानी इलाकों की दौड़ लगानी पड़ती थी। जिससे मरीजों पर समय के साथ अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी बढ़ता था। लेकिन अब मरीजों को राहत मिलेगी। इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे भी प्रयासरत थे।
जानें किन मरीजों को पड़ती है ऑडियोमेट्री टेस्ट की जरूरत
ऑडियोमेट्री टेस्ट कानों की सुनने की क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है और यह कई श्रवण संबंधी समस्याओं की पहचान में मदद करता है, जैसे –
✔ कम सुनाई देना या बहरापन
✔ कान में लगातार सीटी बजने या आवाज़ गूंजने की समस्या (टिनिटस)
✔ सुनने की क्षमता में अचानक गिरावट
✔ शारीरिक या न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के कारण सुनने की क्षमता प्रभावित होना
✔ उम्र बढ़ने के कारण सुनने की क्षमता में कमी (बुजुर्गों में सामान्य समस्या)
✔ बच्चों में जन्मजात श्रवण दोष की जांच और उपचार।