अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के महिला अस्पताल में अब गर्भवतियों, जच्चा-बच्चा को ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।
बड़े सिलिंडरों के जरिए पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी आसान
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में 32 लाख रुपये से ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट बनेगा। इसके जरिए ओटी और प्रसव कक्ष में पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। एक सिलिंडर की क्षमता 19 लीटर होगी। जिसमें अस्पताल के 39 बेड में सीधे इस लाइन के जरिए गर्भवतियों को ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। अब तक अस्पताल प्रबंधन छोटे सिलिंडर के जरिए किसी तरह ऑक्सीजन की व्यवस्था करता है। अब बेहतर सुविधा मिलेगी।