अल्मोड़ा जिला के मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में बाहर से दवा लिखने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। लोगों ने अस्पताल पर मरीजों को निजी लैब से ही रक्त जांचों के परामर्श आदि अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया।
समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई:
आज रेडक्रॉस सोसाइटी के नेतृत्व में लोगों ने चिकित्सक के बाहर से दवा लिखने, एक निजी लैब से ही जांच करवाने आदि अनियमित्ताओं का आरोप लगाया। मामले में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षका से शिकायत कर जल्द समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
मरीजों के साथ हो रही है लापरवाही:
रेडक्रास सोसायटी के जिला अध्यक्ष मनोज सनवाल के नेतृत्व में पीएमएस के पास पहुंचे लोगों ने कहा कि जिला अस्पताल में आए दिन मरीजों के साथ लापरवाही हो रही है। मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखी जा रही है, जबकि अस्पताल में वो दवाये उपलब्ध है। उन्होंने अस्पताल पर मरीजों को जांच के नाम पर एक निजी लैब में भी भेजने का आरोप लगाया।
मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी:
मामले में कार्रवाई नहीं होने और जल्द अव्यवस्थाओं को नहीं सुधारने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
मौजूद रहे:
किशन गुर्रानी, आशीष वर्मा, विनीत बिष्ट, दीप जोशी, सलमान अंसारी आदि मौजूद रहे।