अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में दूरस्थ भल्टवानी क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों के लगभग आधा दर्जन राजस्व गांव में मोटर मार्ग नहीं है।
ग्रामीणों में आक्रोश, किया विरोध
इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड के ग्राम पंचायत जैंठा, बाईसओखला, खत्याड़ी की सात राजस्व ग्राम पंचायतें क्रमशः भल्टवानी वार-पार, खत्याड़ी के दाडिखाता, मल्ला जैंठा, सुखाल बाखली, ब्रह्मदेव चौरी, नबाडा गांव अब तक मोटर मार्ग से वंचित है। जिसके बाद अब आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ विरोध जताया।
कहीं यह बात
जिस पर ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि शीघ्र गांवों को मोटर मार्ग से जोड़ने की कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे।