अल्मोड़ा: नदी किनारे बसे गांव के लोग नदी में न डाले कूड़ा, फैलाएं जागरूकता- डीएम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में बीते कल शुक्रवार को जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

दिए यह जरूरी निर्देश

इस बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिए निर्देशों के क्रम में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के लिए जहां जहां भी एसटीपी प्रस्तावित किए गए हैं, उनका सर्वे कराकर उनकी डीपीआर जल्द से जल्द तैयार की जाए। उन्होंने जनपद में गंदी नालियों के मैपिंग कार्य के लिए सर्वेक्षण के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि इसमें बजट की आवश्यकता हो तो बजट की मांग जिला गंगा सुरक्षा समिति के अन्तर्गत की जाय। उन्होंने जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि नदी किनारे ग्राम पंचायत के अन्तर्गत कितनी बसावट है इसकी सूचना उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जो गांव नदी किनारे बसे हुए हैं, उनमें यह सुनिश्चित हो कि ग्रामीण नदियों में कूड़ा न डालें,। उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरूकता बढ़ाई जाए।

रहें उपस्थित

इस बैठक में ग्रीन हिल्स सोसाइटी की अध्यक्ष वसुधा पंत, प्रोफेसर जेएस रावत, जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा सुरक्षा समिति रंजीता, सहायक परियोजना निदेशक तारा ह्यांकि, ईई जल निगम संजीव वर्मा, जल संस्थान अरुण कुमार सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।