अल्मोड़ा: गर्मीयों में पेयजल संकट से लोग परेशान, इन गांवों की आठ हजार से अधिक की आबादी हुई प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अप्रैल का महीना है। जिसमें गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी का संकट भी गहराने लगा है। इससे ग्रामिण क्षेत्रों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पानी का संकट

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मेरगांव, लमगड़ा, सल्ला, चायखान, चामी, बख, चौरा, नगरखान, डीनापानी आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति ठप रही। इससे आठ हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हुई। सूचना मिलने पर जल संस्थान ने पेयजल टैंकर, पिकअप भेजकर पानी वितरित किया। वहीं पेयजल टैंकर पहुंचते ही पानी के लिए खाली बर्तनों के साथ लोगों की काफी भीड़ जुट गई। इससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिली।