अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के भतरौंजखान में मुख्य बाजार सहित आसपास के 12 से अधिक गांवों में पानी की समस्या बनीं हुई है।
पेयजल संकट
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बीते एक माह से जलापूर्ति ठप है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र की 5000 से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। भतरौंजखान मुख्य बाजार सहित च्यूनी, नौघर, दंपौ, खीला, चमकोट, रानीबाग, रीची, थापल, रीठा, आगरकोट सहित 12 से अधिक गांवों में बीते एक माह से जलापूर्ति ठप है। कोसी पंपिंग पेयजल योजना बेतालघाट से जलापूर्ति न होने से परेशानी हो रही है।
जल्द होगी जलापूर्ति सुचारू
वही देवेंद्र आर्य, कनिष्ठ अभियंता, जल निगम, रामनगर ने बताया कि ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते योजना के पंप काम नहीं कर रहे थे। ट्रांसफार्मर को ठीक किया जा रहा है। जल्द ही जलापूर्ति सुचारू होगी।