अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कुछ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान
मिली जानकारी के अनुसार यूपीसीएल ने बुधवार को जिले के डीनापानी, जैंती, जमाड़, संग्रोली, लमगड़ा आदि क्षेत्रों में 33 और 11 केवी लाइनों के छू रही पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग की। इस वजह से बिजली आपूर्ति ठप रही। इसके चलते इन फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे लोगों व कारोबारियों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
हो रहा यह काम
इस संबंध में यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि बारिश में पेड़ों की बढ़वार अधिक होने के कारण कई जगह टहनियां लाइन को छूने लगती हैं। इससे खराबी और लाइनलॉस बढ़ जाता है। वहीं दीपावली पर बिजली की मांग बढ़ जाती है। इसकी पूर्ति के लिए पेड़ों की लॉपिंग की जा रही है, इसके लिए शटडाउन लिया गया। बाद में बहाल की गई।