अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मटेला गांव में पानी की जांच के लिए प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा।
62 लाख रुपये से राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशाला का होगा निर्माण
मिली जानकारी के अनुसार मटेला गांव में योजना के नजदीक 62 लाख रुपये से राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशाला बनेगी। इसकी कवायद शुरू हो चुकी है। इस प्रयोगशाला में अल्मोड़ा के साथ ही अन्य जिलों की पेयजल योजनाओं और जल स्रोतों के पानी की जांच की जाएगी। इसमें पानी में मौजूद बैक्टीरिया और हानिकारक तत्वों की जांच होगी। जिसके बाद जांच के बाद इन्हें खत्म किया जाएगा और लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा।