अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर में झूलते तारों से खतरा बना हुआ है। अब इन तारों से लोगों को जल्द निजात मिलेगी।
लोगों को मिलेगा निजात
जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य बाजार में कई स्थानों पर बिजली तार समेत केबल नेटवर्क, बीएसएनएल के तार झूल रहे हैं। झूलते तारों से हादसे का डर बना रहता है। कई बार बंदर इसमें उछल कूद कर बिजली लाइन को खराब कर देते हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद अब जल्द इन तारों से लोगों को निजात मिलेगा।नगर निगम प्रशासन की ओर से इसके लिए कार्रवाई तेज कर दी है। साथ ही नगर निगम ने संबंधित विभागों को पत्र भेज झूलते तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं।
विभागों को भेजा पत्र
इस संबंध में नगर निगम मेयर अजय वर्मा ने कहा कि नगर में झूलते बिजली के तारों से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। झूलते तारों को व्यवस्थित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को पत्र भेज निर्देशित किया गया है।