उत्तराखंड में फरवरी में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भी सतर्कता बरती जा रही है।
बूथों में उपलब्ध कराई जाएगी सामग्री-
जिसमें चुनाव ड्यूटी में जाने वाले कार्मिकों को इस बार वीवीपैट व ईवीएम मशीन के साथ सुरक्षा किट ले जानी होगी। जिसमें कार्मिकों को कोरोना से बचाव संबंधी सामग्री रखी जाएगी। जिसमें पीपीई किट, ग्लब्ज, हैड सेनेटाइजर, ट्रेपय लेयर मास्क, सोडियल हाइपोक्लोराइड, फेस शील्ड, इंफ्रारेड थर्मामीटर, प्लास्टिक बैग, डेस्टबिन, कैंची सामान उपलब्ध है। हालांकि आरओ के जरिये बूथों में सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी।