आज दिनांक- 16/02/23 को दन्या से नैनौली गांव को जा रही पिक अप संख्या- UK- 04 CA- 9944 में तकनीकी प्रॉपलर shaft टूटने के कारण वाहन पिकअप ग्राम थली के पास सड़क से करीब 50 मीटर नीचे पलट गई ।
दन्या पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया
जिसमें पिकअप चालक सुमित रजवार उम्र- 24 वर्ष पुत्र आनंद सिंह रजवार निवासी मोतिया पाथर तथा वाहन में सवार रूप सिंह, उम्र 72 वर्ष पुत्र शेर सिंह ग्राम थली, दन्या के घायल होने पर दन्या पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को सीएचसी धौला देवी में भर्ती कराया गया । जहां घायलों का उपचार चल रहा है।