अल्मोड़ा: बेस रोड पर गिरा चीड़ का पेड़, मौके पर पंहुची फायर यूनिट टीम ने पेड़ हटाकर सुचारू किया यातायात

भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नुकसान भी बढ़ रहा है। अल्मोड़ा जिले में भी इन दिनों बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके चलते कर्बला के पास से बेस की तरफ को जाने वाली रोड पर एक चीड़ का पेड़ गिर गया।

सूचना मिलने पर पंहुची टीम-

आज सुबह 5:55 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कर्बला के पास से बेस की तरफ को जाने वाली रोड पर एक चीड़ का पेड़ गिरा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पंहुची अल्मोड़ा फायर यूनिट ने घटनास्थल पर जाकर चीड़ के पेड़ को काटकर रोड को यातायात सुचारु रुप से चालू करवाया।