उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से वनाग्नि की घटनाओं में इजाफा हुआ है। प्रदेश के सभी जिलों से वनाग्नि की घटनाएं सामने आई। इससे वन संपदा को काफी नुकसान हुआ। ऐसे में मौसम में बदलाव के साथ बारिश होने से वनों को कुछ हद तक राहत पंहुची।
हुई बैठक
अल्मोड़ा जिले में भी इन दिनों काफी वनाग्नि की घटनाएं सामने आई। जिसमें 04 लोगों ने अपनी जान गवाई। वहीं बीते कल शुक्रवार को जिले में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
दिए यह निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में डीएम विनीत तोमर ने वनाग्नि रोकने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को सड़क किनारे फैले पिरूल को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। कहा वनाग्नि रोकने के लिए वन पंचायतों का सहयोग लेना चाहिए।
बैठक में रहें मौजूद
इस मौके पर बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार राज सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।