अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के पीयूष ने उत्तराखण्ड बोर्ड में 12 वीं में टाॅप किया था। 30 अप्रैल को घोषित किए गए उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम में पीयूष ने पूरे उत्तराखंड में टाॅप कर प्रथम स्थान पर जगह बनाई।
किया सम्मानित
जिसके बाद अल्मोड़ा में उन्हें सम्मानित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बैठक हुई। जिसमें एडी व्यास और सीईओ अंबा दत्त बलोदी ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले विवेकानंद इंटर काॅलेज के छात्र पीयूष खोलिया को सम्मानित किया। उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया। लमगड़ा की बीईओ प्रेमा बिष्ट ने पीयूष की माता भावना खोलिया को सम्मानित किया।
रहें मौजूद
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सीएस बिष्ट, डीईओ (प्रारंभिक शिक्षा) अत्रेश सयाना, बीईओ स्याल्दे वंदना रौतेला, प्रभारी बीईओ भैंसियाछाना धीरैंद्र कुमार पाठक, प्रभारी बीईओ हवालबाग गोविंद रावत, प्रभारी बीईओ ताकुला हेमेंद्र जोशी, वित्त अधिकारी जगदीश बिष्ट, डायट प्राचार्य गोपाल गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।