अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के हरेला पीठ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पौधरोपण किया गया

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोडा के हरेला पीठ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत और यू सर्क के सहयोग से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में 16 से 22 जुलाई तक हरेला महोत्सव मनाया जा रहा है।

सिमकनी मैदान में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया

इस महोत्सव में विभिन्न दिवसों पर कार्यक्रमहरेला महोत्सव के पंचम दिवस  पर दृश्यकला संकाय के आस-पास, सिमकनी मैदान में फलदार वृक्षों का रोपण हरेला पीठ के संयोजक डॉ अनिल कुमार यादव के संयोजन में  किया गया।  पौधरोपण कार्यक्रम में अल्मोड़ा वन विभाग के जिला वनाधिकारी इंजी. महातिम यादव रहे।
परिसर के लोअर गेट से पुस्तकालय तक सेलिक्स  के 100 पौधे और मनोविज्ञान और दृश्यकला विभाग के आसपास 50 सुरई व 50 देवदार के पौधे रोपे। हरला वाटिका में 15 देवदार के पौधों का रोपण डीन ग्रीन ऑडिट प्रो. अनिल कुमार यादव के निर्देशन में किया गया। पौधारोपण करने में वानिकी एवं पर्यावरण विभाग के डॉ. मनमोहन सिंह कनवाल, सौरभ नेगी, प्रवीण गुणवंत व स्नातकोत्तर वानिकी एवं पादप विज्ञान के दर्जनों विद्यार्थियों ने पौधे रोपे।

स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया

प्रो अनिल कुमार यादव ने बताया कि पौधरोपण से पूर्व विद्यार्थियों ने झाड़ियों का कटान किया और स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। इसके साथ ही इस मौके पर डी एफ ओ अल्मोड़ा के ई. महातिम यादव, एडवोकेट धपोला,  एडवोकेट ऐरी की एक बैठक हुई। जिसमें हरेला वाटिका के चारों तरफ बाढ़ लगाने, भविष्य में जागरूक पर्यावरण प्रेमियों के साथ मिलकर कार्य करने  आदि पर वार्ता हुई। प्रो. अनिल कुमार यादव  व ई. महातिम यादव द्वारा साथ मिलकर एक पंच वर्षीय कार्य योजना बनाएंगे। जिसमें चरणबद्ध तरीके से पौधारोपण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।

मूर्तरूप दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी के समक्ष इन प्रस्तावों पर चर्चा कर मूर्तरूप दिया जाएगा।