अल्मोड़ा: पीएम श्री राइका हवालबाग में विंटर कैंप का समापन, विद्यार्थियों ने योगाभ्यास, पैंटिग समेत सीखी यह बारीकियां

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में विंटर कैंप का आज समापन हो गया है।

विंटर कैंप का हुआ आयोजन

इस मौके पर समापन के दिन विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की पेंटिंग व अल्पना बनाने का प्रशिक्षण दिया गया एवं साथ ही योगाभ्यास की बारीकियां भी सिखाई गई। कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने बताया कि बच्चों ने कैंप में विभिन्न प्रकार की पेंटिंग, अल्पना,बैंड वादन योग व फोटोग्राफी का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया उन्होंने बच्चों से निरंतर अभ्यास कर अपनी प्रतिभा में और निखार लाने का आह्वान किया। कैंप में प्रतिभाग कर रहे बच्चों ने बताया कि विंटर कैंप से उनकी छुट्टियों का सदुपयोग हो गया।

रहें उपस्थित

कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता रमेश सिंह रावत, पीटीए अध्यक्षा गंगा मेहरा,लक्ष्मण राम,संजय पांडे ,सुनीता बोरा,भगवत सिंह बगडवाल, ज्योति सागर पाण्डे, गंगा देवी,चंद्रा कनवाल,ममता साह, तारा सिंह सलाल,राजेंद्र प्रसाद एवं प्रीति लोहनी उपस्थित रहें।