अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राजकीय इंटर कॉलेज भकूना, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज मनसारीनाला चौड़ा एवं राजकीय इंटर कॉलेज दड़मिया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वितरित किया जरूरी सामान
जिसमें ऐसे छात्र छात्रा जिनके माता या पिता या माता पिता दोनों नहीं हैं, उन्हें ट्रैक सूट, स्वेटर, जूते ,जुराब, बैग,छतरी, वाटर बोतल व टोपी वितरित किए गए। कार्यक्रम के संयोजक व पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने बताया कि ये सामग्री अमेरिका में कार्यरत व डुबकिया अल्मोड़ा निवासी मनोज बिष्ट ने बेस्ट रनर्स के सहयोग से प्रदान की। इससे पूर्व भी उनके द्वारा पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा,जीआईसी रैंगल,कमलेश्वर, भगतोला, बिरोड़ा,कठपुड़िया,बसर, चौरा हवालबाग के 175 विद्यार्थियों को ये सामग्री प्रदान की। बताया कि गत वर्ष भी मनोज बिष्ट द्वारा 12 विद्यालयों में प्रत्येक को 3-3 कंप्यूटर्स, 1 प्रिंट कॉपी मशीन व 2 विद्यालयों को इंटरैक्टिव बोर्ड प्रदान किए गए थे।
जताया आभार
मनोज बिष्ट एवं बेस्ट रनर्स द्वारा दी गई सहायता पर इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों डॉ कपिल नयाल, राजेश बिष्ट, नवीन सोराड़ी,दीपक वर्मा , संजय जोशी, राजेंद्र सिंह बिष्ट,कमान सिंह खड़ायत, कीर्ति चटर्जी,डॉ चंद्रकला वर्मा, कमल जोशी , संजय कुमार टम्टा एवं शिक्षकों ने मनोज बिष्ट का आभार व्यक्त किया है।