अल्मोड़ा: पीएम श्री राइका हवालबाग में लगा दो दिवसीय हेल्थ कैंप, अच्छी हेल्थ के लिए जंक फूड से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में दो दिवसीय हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।

अच्छी आदतों का करें विकास

जिसमें हेल्थ कैंप का शुभारंभ प्राथमिक चिकित्सा केंद्र हवालबाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन तिवारी व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ रंजन तिवारी ने विद्यार्थियों से अच्छी आदतों का विकास करने एवं जंक फूड से दूर रहने को कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने बताया कि यह शिविर दो दिनों तक चलेगा जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा तथा चिकित्सकों द्वारा बताए गए सभी जांचें भी करायी जाएंगी एवं विद्यार्थियों को निः शुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा।  

रहें उपस्थित

कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्षा गंगा मेहरा, डॉ तनुजा नगरकोटी,सुनीता मेर,नरेंद्र भाकुनी,विनीत गौतम,संजय पांडे, कमलेश जोशी ,भगवत सिंह बगडवाल, भावना वर्मा हिमांती टम्टा,योगिता तिवारी, डॉ निर्मला सुयाल आदि उपस्थित रहें।