अल्मोड़ा: पीएमश्री राइका हवालबाग में “एक पेड़ माँ के नाम” से शुरू हुआ वृक्षारोपण अभियान, पौधों का महत्व बताकर किया यह आह्वान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ पीएमश्री रा०इ०का० हवालबाग के प्रधानाचार्य डॉ० कपिल नयाल ने किया।

किया यह आह्वान

जिसमें कल दिनांक 11.07.2024 को प्रतिज्ञा व पौधे लगाये जाने हेतु स्थान चिन्हित किये गये एवंम विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया। इसी क्रम में उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी व समस्त स्टाफ से कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान किया।

लगाएं पौधे

एन०एस०एस०प्रभारी डॉ० प्रदीप सिंह सलाल व एन०सी०सी० के सेकेंड ऑफीसर कमलेश जोशी को कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त करते हुए, जी०पी०पंत पर्यावरण संस्थान एवं गौ सेवा सदन ज्योली से विभिन्न लाभदायक पौंधे लाकर, आज दिनांक 12.07. 2024 को विद्यालय में प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ व आज विद्यालय में उपस्थित 218 विद्यार्थियों के सहयोग से पौधे रोपित किये।