अल्मोड़ा: सोमेश्वर में जहरीले कोबरा ने युवक को डसकर किया घायल

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। आजकल गर्मी और बरसात के मौसम में जहरीले जीव अक्सर दिखाई देते हैं। अल्मोड़ा के सोमेश्वर चनौदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरुड़ा में हिमाशुं बोरा पुत्र कैलाश सिंह बोरा उम्र 18 वर्ष को बीते दिन जहरीले सांप ने काट दिया। जो कि रोपाई के खेत में पानी डालने गया था। शाम को अंधेरा होने के कारण वह सांप को नहीं देख पाया। बताया गया है कि जहरीले कोबरा सांप ने अचानक हिमांशु बोरा के पैर में डकं मार दिया।

फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है

घायल युवक का झाड़ फूंक करने के बाद उसे राजकीय उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर ले गए जहां से उसे अल्मोड़ा तथा वहां से बरेली रेफर कर दिया गया। जहां से उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।

शासन प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की

वन पंचायत सरपंच लीला बोरा का कहना है कि युवक के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने शासन प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।