अल्मोड़ा: पुलिस की कार्यवाही, एक्सीडेंट मामले में लम्बे समय से फरार चल रहा 01 वारंटी गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
 
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या-623/2022, एफआईआर न0- 21/2021, धारा- 279/337/304 ए भादवि से संबंधित वारंटी अभियुक्त राम सिंह पुत्र लाल सिंह, निवासी कोलीढक, लोहाघाट, चम्पावत, जो काफी समय से फरार चल रहा था। उक्त को दिनांक- 18/02/2024 को आरतोला, जागेश्वर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- अपर उ0नि0 पुष्कर खाती
2- हे0कानि0 गोपाल गिरी