अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दिनांक 26/12/2024 को भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिग के दौरान निकट जैनल-पुल के पास UK18R-1901 होंडा सिटी व UP16J-4566 सेंट्रो कार को रोककर चेक किया गया तो कार में सवार जावेद हसन उम्र 31वर्ष पुत्र आले हसन नि० बिजारखाता थाना स्वार जिला रामपुर उ०प्र०, दिलशाद हुसैन उम्र 26 वर्ष पुत्र आले हसन नि० नि० बिजारखाता थाना स्वार जिला रामपुर उ०प्र०, मौ० हसनैन उम्र 27 वर्ष पुत्र मौ० यूसुफ नि० बिजारखाता थाना स्वार जिला रामपुर उ०प्र० व आसिफ उम्र 28 वर्ष पुत्र अमजद अली नि० ग्राम अलीगंज थाना स्वार जिला रामपुर उ०प्र०के कब्जे से 05 कट्टे/बोरों में 75.355 किलोग्राम गांजा (कीमत 18,83,875 रुपये) बरामद होने पर चारों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। दोनों कारों को सीज किया गया।
पूछताछ में सामने आई यह बात
इनमें से जावेद तस्करों का लीडर है यह विगत वर्ष टांडा रामपुर में गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस से बचने के लिये रात के अंधेरे में लग्जरी गाड़ियों से गांजा तस्करी करते है। इनमें जावेद और दिलशाद सगे भाई है, चारों मिलकर यहां से तस्करी करके गांजा टांडा ले जाने के फिराक में थे,जिसे वहां युवाओं को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने का इरादा था,चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आये।
तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम पुरस्कृत
भारी मात्रा में गांजा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा 5,000 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1. उ0 नि0 संजय जोशी – चौकी प्रभारी भिकियासैण
2. उ0नि0 मीना आर्या- थाना भतरौजखान (विवेचक)
3. हेड कानि0 शमीम अहमद-थाना भतरौजखान
4. हेड कानि0 महेन्द्र सिंह-थाना भतरौजखान
5. हेड कानि0 अवधेश कुमार-एसओजी अल्मोड़ा
6. कानि0 विरेन्द्र सिंह बिष्ट-एसओजी अल्मोड़ा